दूध लेकर जा रहे युवक से डिबडीह में मोबाइल छीनकर अपराधी फरार
रांची में जगन्नाथपुर निवासी सुधीर कुमार के साथ बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया। यह घटना 9 जनवरी को हुई जब वह दूध की सप्लाई के लिए जा रहे थे। डिबडीह पुल के पास दो अपराधियों ने उनके हाथ से मोबाइल...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 16 Jan 2025 10:41 PM
रांची। जगन्नाथपुर बड़ा खटाल निवासी सुधीर कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सुधीर ने डोरंडा थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुधीर ने पुलिस को बताया कि नौ जनवरी को वह दोपहर में अपने घर से दूध की सप्लाई करने के लिए जा रहा था। डिबडीह पुल के पास जब वह पहुंचा तो बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गए। हालांकि, वह शोर भी मचाए, मगर अपराधी भागने में सफल रहे। इसके बाद वह डोरंडा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।