नववर्ष पर दिउड़ी मंदिर में उमड़ी भीड़
तमाड़ के प्राचीन कालीन दिउड़ी मन्दिर में नव बर्ष के अवसर पर भक्तो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे पंचपरगना सहित झारखंड के कोने-कोने से आये भक्तों ने माता के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का...
तमाड़ के प्राचीन कालीन दिउड़ी मन्दिर में नव बर्ष के अवसर पर भक्तो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे पंचपरगना सहित झारखंड के कोने-कोने से आये भक्तों ने माता के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। भक्तों के भीड़ रात के 12 बजे के बाद से होने लगा, लोग 12 बजे रात से लाइन लगाये खड़ी थी। सुबह पांच बजे मन्दिर का दरवाज खुलते ही पहली पूजा के लिए लोग परेशान दिखे। मन्दिर परिसर से रांची-टाटा मार्ग तक भक्तों की लाइन लग गयी थी। चार से पांच घंटे लाइन में खड़ा होकर लोगों ने माता की पूजा अर्चना की। लोगों ने साल भर की सुख समृद्धि की कामना माता से की। मन्दिर परिसर में अनेक परिवार ने भोजन बनाकर पिकनिक का मजा भी लिया। साल के पहले दिन माता के दर्शन कर लोग काफी खुश नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।