बन्ना ने दूसरी छमाही सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू की
मंत्री बन्ना गुप्ता ने नामकुम प्रखंड कार्यालय से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की दूसरी छमाही शुरू की। यह योजना गरीब राशन कार्डधारियों को धोती, साड़ी और लुंगी प्रदान करती है। सभी योग्य लाभुकों का राशन...
नामकुम, संवाददाता। मंत्री बन्ना गुप्ता ने नामकुम प्रखंड कार्यालय से दूसरी छमाही सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू की। मंत्री ने कहा कि गरीब राशन कार्डधारियों को धोती, साड़ी और लुंगी दी जा रही है। सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि नामकुम प्रखंड में 22,985 लाल कार्ड, 3698 पीला कार्ड, 1875 ग्रीन कार्डधारी हैं। वहीं जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा लाभुक से प्रति वस्त्र 10 रुपये लिया जाता है। मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, पंचायत समिति सदस्य सुषमा हेंब्रम, मुखिया नूतन पाहन, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ सिन्हा, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, समीउल्लाह खान, विनोद साहू, शरीफ अंसारी, नागूलाल महतो और प्रखंडकर्मी मौजूद थे।शुभारंभ करते मंत्री बन्ना गुप्ता,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।