Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBank Fraud Shock Multiple Accounts Withdrawn Illegally in Sonahatu

सोनाहातू में पांच खाताधारियों के बैंक खाते से 83 हजार की निकासी

सोनाहातू में बैंक खातों से अवैध निकासी का मामला सामने आया है। पांच खाताधारियों ने शिकायत की है कि उनके खातों से बिना अनुमति के बड़ी राशि निकाली गई। पुलिस ने जांच शुरू की है और ग्राहक सेवा केंद्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
सोनाहातू में पांच खाताधारियों के बैंक खाते से 83 हजार की निकासी

सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बैंक खातों से अवैध तरीके से रुपये निकासी का सनसनीखेज मामला मंगलवार को सामने आया है। सोनाहातू थाना क्षेत्र के पांच खाताधारियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उन्होंने खुद कोई लेन-देन नहीं किया, फिर भी उनके खातों से बड़ी राशि की निकासी हो गई है। बारूहातू गांव की रेखा देवी के खाते से 20, 21 और 22 अप्रैल को कुल 25 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को दानाडीह स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर आधार लिंक कराया था। सोनाहातू गांव के कारण सिंह मुंडा के खाते से 20 और 23 अप्रैल को कुल 20 हजार की निकासी हुई। उन्होंने 10 अप्रैल को आधार लिंक कराया था। दानाडीह गांव के धनेश्वर महतो के खाते से 19 और 21 अप्रैल को 20 हजार रुपये निकाले गए। रेणुका देवी के खाते से भी 19 और 20 अप्रैल को 18 हजार रुपये निकाले जाने की बात सामने आई है। सभी खाताधारियों ने बताया कि उन्होंने स्वयं कोई निकासी नहीं की है। मोबाइल पर निकासी का मैसेज आने के बाद उन्हें शक हुआ और पासबुक अपडेट कराने पर ऐप के माध्यम से निकासी की जानकारी मिली।

पुलिस कार्रवाई में जुटी, अंगूठा क्लोन कर निकासी की आशंका :

सभी पीड़ितों ने सोनाहातू थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तत्काल दानाडीह ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राकेश महतो और दिलीप सेठ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आधार लिंक के दौरान लाभुकों के अंगूठे के निशान का क्लोन तैयार कर फर्जी तरीके से पैसे निकाले गए हैं। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

कोट---

सोनाहातू क्षेत्र के पांच खाताधारियों के खाते से पैसे निकासी की शिकायत मिली है। उसके बाद दानाडीह ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राकेश महतो और दिलीप सेठ को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-चंदन कुमार, थाना प्रभारी, सोनाहातू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें