Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBand Preparations in Ranchi Amid Election Uncertainty

बैंड वाले बुकिंग की आस में कर रहे रिहर्सल

रांची में बैंड वाले चुनावी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। मिलन ए वन बैंड के संचालक बबलू के अनुसार, पहले सभी दल एडवांस में बुकिंग कर देते थे, लेकिन इस बार किसी ने बुकिंग नहीं कराई है। बैंड वाले रिहर्सल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 08:11 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। चुनावों में जीतने वाले प्रत्याशी किसी भी दल के हों वह अक्सर अपनी खुशी ज़ाहिर करने, जश्न मनाने के लिए बैंड-बाजे का सहारा भी लेते हैं। रांची के लेक रोड इलाके में कई बैंड वाले के ऑफिस हैं, जो चंद घंटे बाद अचानक मिलने वाले काम के लिए तैयार हो रहे हैं। बैंड वाले अभी से रिहर्सल शुरू कर दी है। इजराइल बैंड, मुन्ना बैंड, मिलन ए वन बैंड समेत आधा दर्जन बाजा वाले शुक्रवार सुबह से ही इस आस में तैयारी कर रहे हैं कि जीतने वाले उन्हें बुलाए। हालांकि अब तक किसी भी दल ने बैंड वाले की बुकिंग नहीं करायी है। बैंड वाले का कहना है कि वे तैयारी इसलिए कर रहे हैं कि अचानक काम जब मिलेगा, तब उन्हें बैंड बजाने में परेशानी नहीं होगी। सभी बैंड संचालकों ने अपने कर्मियों को सुबह से ही ऑफिस में रहने को कहा है।

पहले तो सभी दल के लोग एडवांस में दे देते थे पैसे

लेक रोड स्थित मिलन ए वन बैंड के संचालक बबलू कहते हैं कि इससे पहले चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से बुकिंग करा देते थे। एडवांस की राशि भी दे देते थे। जीत जिसकी हुई, उसके यहां बैंड बाजा जाया करता था। लेकिन इस बार तो अब तक किसी ने बुकिंग ही नहीं करायी है। एक-दो प्रत्याशी के लोगों से बात भी किया, मगर वे लोग यही कह रहे थे कि जीतेंगे कि नहीं, समझ में आ ही नहीं रहा। इसलिए बुकिंग जीतने के बाद ही कराएंगे।

अब तक बुकिंग शुरू नहीं

लेक रोड स्थित मुन्न बैंड के फिरोज बताते हैं कि विजय जुलूस होने के कारण बैंड अमूमन पार्टी ऑफिस या फिर जीतने वाले उम्मीदवार के घर पर ही बजता है। आजकल एग्जिट पोल के आधार पर अब तक बुकिंग शुरू नहीं हुई है। मतगणना के रुझान या जीत के बाद ही लोग हमसे संपर्क करते हैं। जीतने वाले उम्मीवार अपने मुहल्ले में बैंड बाजा बजाने के लिए बुलाते हैं। हालांकि हम लोग तैयारी में लगे रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें