Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBack to School Campaign One-Day Workshop in Murhu for Education Awareness

मुरहू में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत रूआर कार्यशाला का आयोजन

मुरहू में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत रूआर कार्यशाला का आयोजन

मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मुरहू के सभागार में शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत रूआर कार्यक्रम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और बीइइओ धीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों को जबरन स्कूल नहीं लाया जा सकता, इसके लिए बच्चों और अभिभावकों के मन में शिक्षा के प्रति भावना और जागरुकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक सक्षम हैं, केवल हमें उदासीनता दूर कर समर्पण की भावना से कार्य करना होगा। बीडीओ ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन तब तक चलेगा, जब तक स्कूल की सभी सीटें भर न जाएं। शिक्षक संवेदनशीलता के साथ अपने पोषक क्षेत्र में जाएं और वहां के माहौल से जुड़कर केवल शिक्षक नहीं बल्कि बच्चों के अभिभावक की भूमिका निभाएं।

संपूर्ण प्रयास से मिलेगी सफलता:

उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि हम सब मिलकर रूआर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं पंचायत से लेकर जिला स्तर तक उपलब्ध कराई जा रही हैं, किसी कमी की सूचना प्रखंड प्रशासन को दें। कार्यशाला का संचालन विष्णुनंद तिवारी और समापन स्मृति सैनी ने किया। इस अवसर पर बीआरपी अमरनाथ भगत, रंजीता बाखला, ललिता कुमारी, बजरंग साहू सहित कई शिक्षक एवं शिक्षा कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें