Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBabulal Marandi Criticizes Jharkhand Government Over Violence During Sarhul Procession

आदिवासी समाज की आवाज दब नहीं सकती : मरांडी

रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरहुल जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना की जानकारी ली और कहा कि प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी समाज की आवाज दब नहीं सकती : मरांडी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। मरांडी सोमवार को कांके, पिठौरिया के बालू गांव पहुंचे। उन्होंने सरहुल जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली। मरांडी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन मामले की लीपापोती कर सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सुन ले कि तुष्टीकरण की आड़ में आदिवासी समाज की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। बाबूलाल मरांडी ने मांग की, कि प्रशासन तत्काल आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, जिससे भविष्य में इस तरह का दुस्साहस करने की कोई हिम्मत न कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें