Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBabulal Marandi Criticizes Jharkhand Government for Halting Widow Pension

विधवा पेंशन अविलंब भुगतान करे हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर विधवा पेंशन रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 महीनों से पेंशन न मिलने से विधवा माताओं-बहनों की स्थिति दयनीय हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 5 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा है। मरांडी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हमारी विधवा माताओं-बहनों की स्थिति आज बेहद दयनीय और चिंताजनक हो गई है, क्योंकि इस सरकार में उन्हें भारी संकट और उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन, जो उनके जीवन का एकमात्र सहारा है पिछले 5-6 महीनों से बंद है। मरांडी ने कहा कि महिलाओं का कहना है कि सरकार ने विधवा पेंशन फंड का पैसा मंईयां सम्मान योजना के लिए ट्रांसफर कर दिया है, जिससे उनकी पेंशन रुक गई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधवा पेंशन, हमारी माताओं-बहनों के लिए सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि एक ऐसा सहारा है, जो उन्हें सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करती है। पेंशन के बंद होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं बढ़ गई हैं। कई महिलाएं भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी हेमंत सरकार उनकी मजबूरी और दर्द को नजरअंदाज कर उनकी स्थिति का मजाक बना रही है। एक योजना की कीमत पर दूसरी योजना को आगे बढ़ाना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। सरकार को यह समझना होगा कि हमारी विधवा माताओं-बहनों के जीवन में पेंशन की कितनी अहम भूमिका है, इसलिए मुख्यमंत्री को तत्काल नींद से जागकर विधवा पेंशन को बहाल करना चाहिए। मरांडी ने कहा कि माताओं-बहनों की मजबूरी का मजाक बनाना सरकार बंद करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें