होटवार में जागरुकता सह क्षमता उन्नयन कार्यशाला कल
रांची में 23 अप्रैल को मेधा डेयरी परिसर में जागरुकता सह क्षमता उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि रहेंगी। यह कार्यशाला जेएमएफ के पुनर्गठन और ग्रामीण डेयरी...

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रांची के होटवार स्थित मेधा डेयरी परिसर में 23 अप्रैल को जागरुकता सह क्षमता उन्नयन कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित रहेंगी। जेएमएफ के संस्थागत त्रिस्तरीय सहकारी संरचना के पुनर्गठन के लिए रिजनल मिल्क यूनियन के गठन संबंधी योजना के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इसके तहत राज्य के सभी 24 जिलों को आच्छादित करने की योजना है। मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय को सतत आजीविका का स्रोत के रूप स्थापित करने और राज्य को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना ही झारखंड राज्य सहकारी दूध उत्पादन महासंघ लिमिटेड (जेएमएफ) का लक्ष्य है। वर्तमान में जेएमएफ द्वारा प्रतिदिन लगभग 2.25 लाख लीटर दूध संग्रहण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटरीकृत दूध संग्रहण प्रणाली और बल्क मिल्क कूलर की स्थापना कर दूध का संग्रहण किया जा रहा है। झारखंड सरकार द्वारा वर्तमान में पांच रुपये प्रति लीटर की दर से किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अब तक 164 ग्राम स्तरीय डेयरी सहकारी दूध समितियां गठित की जा चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।