Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAwareness Rally for Dyslexia Organized by Kasturba Gandhi School Students in Jharkhand

कस्तूरबा की छात्राओं ने निकाली डिस्लेक्सिया जागरुकता रैली

सोनाहातू के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने जाड़ेया गांव में डिस्लेक्सिया जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान लोगों को डिस्लेक्सिया के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 Oct 2024 12:49 AM
share Share

सोनाहातू, प्रतिनिधि। पीएम श्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोनाहातू की छात्राओं ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जाड़ेया गांव में डिस्लेक्सिया जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को डिस्लेक्सिया की जानकारी देकर सुधार करने की जानकारी दी गई। वहीं वीर गाथा कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने बिरसा मुंडा तथा सेना के बारे में नाटक का मंचन किया। स्कूल के वार्डेन शशि बाड़ा और शिक्षिका सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि यह एक न्यूरो बायोलॉजिकल विकार है। डिस्लेक्सिया एक सीखने की अक्षमता है, जिससे पढ़ने और भाषा से जुड़े कामों में दिक्कत होती है। यह दिमाग में ध्वनियों और प्रतीकों (अक्षरों) को जोड़ने में कठिनाई की वजह से होता है। यह जन्मजात होता है और ज्यादातर लोगों को बचपन में ही पता चल जाता है। इससे आमतौर पर जीवन भर की समस्या बनी रहती है। वर्तमान में डिस्लेक्सिया का इलाज कोई दवा नहीं कर सकती। इसके बदले, शैक्षिक हस्तक्षेप सीखने और पढ़ने के नए प्रभावी तरीके सिखा सकते हैं। डिस्लेक्सिया बच्चों को स्कूल के साथ मिलकर काम करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके बच्चे को वह शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं। प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा बीमारी दूर की जा सकती है। रैली में फूलमनि बाड़ा, वनमाली कुमार, राजाराम लोहरा और ज्ञान रंजन शिक्षक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें