मांडर में कुत्ते को बचाने में ऑटो पलटा, छह छात्राएं समेत आठ घायल
मांडर थाना क्षेत्र के बूढाखुखरा कोल्डस्टोर के पास एक ऑटो कुत्ते को बचाने के प्रयास में पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक और छह छात्राओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को रिम्स रेफर किया गया है।...
मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुखरा कोल्डस्टोर के पास सामने कुत्ता आने से एक ऑटो सड़क पर पलट गया। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, इनमें ऑटो चालक, एक महिला सहित छह छात्राएं शामिल हैं। इनमें तीन छात्राएं, चालक और एक महिला को रिम्स रेफर किया गया। घायलों में बूढ़ाखुखरा निवासी मंगरी उराइन, लोयो की छात्रा अर्चना मिंज, तरशीला केरकेट्टा, टांगरबसली की खुशी खलखो और रितिका पलक, सकरा गांव की यमुना कुमारी और दिव्या उरांव तथा चचकोपी निवासी ऑटो चालक सऊद खान शामिल हैं। इनमें महिला मंगरी उराइन, छात्रा तरशीला, रितिका और दिव्या तथा चालक को अधिक चोट आयी है, जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि ऑटो टांगरबसली से सवारी लेकर मांडर आ रहा था। ऑटो में मांडर के संत जेवियर और संत अन्ना इंटर की छह छात्राएं सवार थी। रास्ते में एक कुत्ते को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को टेम्पो से बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामूली रूप से जख्मी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।