Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAttempted Murder Case Filed Soni Parveen Attacked by Neighbors in Maheshpur Village

अनगड़ा में महिला को चाकू मारकर किया घायल

महेशपुर गांव की निवासी सोनी परवीन ने फरहाना परवीन और उसकी ननद रुकैया खातून पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। शनिवार सुबह हुई इस घटना में सोनी को चाकू और लोहे से वार कर घायल किया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
अनगड़ा में महिला को चाकू मारकर किया घायल

अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी सोनी परवीन ने गांव की फरहाना परवीन उसकी ननद रुकैया खातून पर रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे और उसके पति मो परवेज पर जानलेवा हमला करने की थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। सोनी का आरोप है कि पड़ोस में रहनेवाली फरहाना खातून और उसकी ननद रुकैया खातून के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी बीच पूछताछ करने के लिए रुकैया खातून ने सोनी परवीन को बुलाया था। जैसे ही वह उनके घर पहुंची अचानक फरहाना खातून ने चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया और उसके सिर पर लोहा से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले जहांगीर अंसारी और रुस्तम खान उफ टेनू को हिरासत में ले लिया है। इधर, अंजुम परवीन ने भी सोनी परवीन, पम्मी खातून, जैनुल खान, फैशन खातून और कलेमुन खातून पर मारपीट करने और सोने की चेन लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें