ग्रामीण ने गांव के दो लोगों पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
रातू के चितरकोटा छोटकाटोली में 40 वर्षीय कैरा उरांव पर जतरू उरांव और अनिल उरांव ने कुदाल के बेंत से जानलेवा हमला किया। कैरा बेहोश हो गया और आरोपी फरार हो गए। होश आने पर कैरा ने परिजनों को जानकारी दी...
रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चितरकोटा छोटकाटोली निवासी 40 वर्षीय कैरा उरांव ने गांव के जतरू उरांव और अनिल उरांव पर कुदाल के बेंत से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कैरा उरांव ने रातू थाना में गुरुवार को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर एक बजे कैरा उरांव नदी की तरफ से गांव आ रहा था। इसी बीच रास्ता में घेरकर गांव के जतरू उरांव और अनिल उरांव अचानक कुदाल के बेंत से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान अंदरूनी चोट लगने से कैरा उरांव बेहोश हो गया तो मृत समझ कर दोनों आरोपी फरार हो गए। लगभग दो घंटे बाद होश आने पर कैरा उरांव मुश्किल से अपने घर पहुंचा तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि डर से वह बाहर नहीं निकला। तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को परिजन सीएचसी रातू लाए, जहां से उसे रिम्स भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।