Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsATS Files Charges Against Notorious Gangster Aman Sawan for Conspiracy to Attack Jail Superintendent s Family

हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव: नामांकन करने की अंतिम तारीख कल

झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 9 Jan 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि है। अब तक अध्यक्ष के लिए ऋतु कुमार, एके चतुर्वेदी, महेश तिवारी सहित अन्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उपाध्यक्ष के लिए धीरज कुमार और संजीव ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी कई अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन किया है।

निर्वाचन पदाधिकारी मृणाल कांति राय ने बताया कि एसोसिएशन चुनाव में सात पदाधिकारी और नौ कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव होना है। 10 जनवरी को दोपहर तीन बजे नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी। 13 जनवरी की दोपहर साढ़े 12 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। तीन बजे के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 23 जनवरी को मतदान होना है। मतदान के बाद मतगणना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें