Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsATM Glitch at Bank of Baroda Dispenses Extra Cash

बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम से निकल रहे ज्यादा पैसे

रातू चट्टी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में त्रुटि के कारण 500 रुपये निकालने पर 2500 रुपये निकलने लगे। इससे ग्राहकों की भीड़ लग गई। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बुलाकर एटीएम बंद कराया। जांच के बाद पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 8 Nov 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

रातू, प्रतिनिधि। रातू चट्टी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से गुरुवार से ही अचानक 2000 रुपये अधिक की निकासी होने लगी। इससे पैसा निकालनेवालों की दिनभर भीड़ लगी रही। अपने खाता से 500 रुपये की निकासी करने पर मशीन से 2500 रुपये निकलने लगे। कई लोगो ने 10-10 बार दो-दो हजार अधिक की निकासी की। एचडीएफसी में कार्यरत अरविंद कुमार ने कहा कि हमने जब 500 रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड डाला तो मशीन से मुझे 2500 रुपये मिला। मशीन से अधिक पैसा निकलने की सूचना पर शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बुलाकर एटीएम की शटर लगभग 6.30 बजे बंद कराई। इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि मशीन में त्रुटि आने के कारण अधिक पैसा निकलने लगा था। सोमवार को जांच के बाद पता चलेगा कि किस-किस खाता के एटीएम से कितने रुपये निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें