Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAssam CM s Wife Visits Night School Praises Educational Initiatives

कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का असम के मुख्यमंत्री की पत्नी ने किया भ्रमण

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी मुंइया सरमा ने मांडर के उचरी स्थित कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का दौरा किया। उन्होंने पाठशाला के संरक्षक डॉ अरुण उरांव से जानकारी ली और बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 Oct 2024 09:45 PM
share Share

मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के उचरी स्थित कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का भ्रमण रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी मुंइया सरमा ने किया। उन्होंने असम के पत्रकार जारीर हुसैन के साथ रात्रि पाठशाला के संरक्षक डॉ अरुण उरांव के अतिरिक्त पाठशाला के शिक्षकों और बच्चों से रात्रि पाठशाला की जानकारी हासिल की। डॉ अरुण उरांव ने उन्हें रात्रि पाठशाला की शुरुआत से लेकर अब तक की गतिविधि और इसके उद्देश्य के साथ इसकी शुरुआत से गांवों में हो रहे बदलाव के संबंध में विस्तार से बताया। रिनिकी मुंइया सरमा रात्रि पाठशाला के गतिविधियों से काफी प्रभावित हुई और पाठशाला के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि असम में भी इस तरह के विद्यालय खोले जाएं। मौके पर रात्रि पाठशाला के बच्चों ने भी अपने बातें रखी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कार्तिक लोहरा और धन्यवाद ज्ञापन अनिल उरांव ने किया। मौके पर नगड़ा मुखिया बहादुर उरांव, राजू लोहरा, पीयूष तिर्की, डॉ रवींद्रनाथ शर्मा, नेहा, सिबन, स्टीफेनसन, रामू, प्रेम, बसंती, सूरज, रिंकू, सूरज, सुको आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें