Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArmy Soldier Chhotan Oraon Laid to Rest with Military Honors After Sudden Death

तबीयत खराब होने से ड्यूटी के दौरान आर्मी जवान की मौत

कनभीठा निवासी 42 वर्षीय आर्मी जवान छोटन उरांव का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया। वे बरेली में तैनात थे और हाल ही में बेंगलुरु में कोर्स कर लौटे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 9 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
तबीयत खराब होने से ड्यूटी के दौरान आर्मी जवान की मौत

मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कनभीठा निवासी आर्मी जवान 42 वर्षीय छोटन उरांव का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सेना के जवानों द्वारा हवाई फायरिंग कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। परिजनों ने बताया कि वे बरेली में तैनात थे, परंतु कुछ माह पूर्व एसी सेंटर बेंगलुरु में कोर्स करने गए थे। गुरुवार की सुबह फोन आया कि उनकी तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया है कुछ ही घंटे के बाद उन्हें उनकी मौत की सूचना मिली। छोटन की एक चार माह की बेटी है। उनकी मौत से पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटन छह भाइयों और तीन बहनों में चौथे नंबर पर थे। उनके पिता सुका उरांव एक किसान हैं।

मुड़मा चौक पर दी गई श्रद्धांजलि

जब छोटन उरांव के शव को आर्मी वाहन से उनके पैतृक गांव कनभीठा ले जाया जा रहा था, इस दौरान ग्रामीणों ने मुड़मा चौक पर उनके शव पर फूल माला चढ़ाकार उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पंचायत के मुखिया बहादुर उरांव ने बताया कि आसपास के गांवों के युवाओं को वे हमेशा देशसेवा के लिए प्रेरित करते थे। छोटन उरांव की मौत की सूचना पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि यह परिजनों सहित देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं परिजनों के साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।