आपीएफ के कंमाडेंट ने गीता की मां और बहन से बातचीत करने के बाद रिपोर्ट डीआईजी को सौंपी
बात की जानकारी दी गई है कि उसकी मां और बहर रांची के डोरंडा इलाके में रहती हैं।
पाकिस्तान से भारत लौटी गीता की मां और बहन से बातचीत करने के बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत यादव ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट डीआईजी को सौंप दी। डीआईजी अब इस रिपोर्ट को इंदौर के डीआईजी को देंगे। गीता की मां और बहन को खोजने में आरपीएफ का बड़ा योगदान रहा है।
आरपीएफ के द्वारा शुरुआती जांच में गीता की मां और बहन ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था कि गीता उनके घर की है। लेकिन आरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा लगातार बातचीत और नई-नई बातें बताने के बाद गीता की मां और बहन मान गई और डीएनए की जांच के लिए तैयार हो गई। आरपीएफ को अब इंदौर पुलिस का इंतजार है। इंदौर पुलिस के रांची पहुंचते ही इस मामले में आगे की जांच बढ़ जाएगी। गीता को भी इस बात की जानकारी दी गई है कि उसकी मां और बहन रांची के डोरंडा इलाके में रहती हैं।
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जल्द खुलासा करेगी आरपीएफ :
पाकिस्तान से लौटी गीता के मामले में आरपीएफ के द्वारा जल्द महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलासा किया जाएगा। आरपीएफ के अनुसार गीता का पूरा परिवार मिल गया है। आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि डोरंडा में रहने वाली गीता की मां और बहन गीता का अपना परिवार है। आरपीएफ के वरीय अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली कि गीता का परिवार डोरंडा इलाके में रहता है तो इस पर वरीय अधिकारियों ने कमांडेंट से विस्तार पूर्वक बात की और उनसे जानकारी ली गई।
गीता के परिवार वालों की पहचान छिपाने का किया जा रहा है प्रयास :
आरपीएफ के द्वारा गीता के परिवार वालों की पहचान छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। आरपीएफ के अनुसार इस मामले में अभी अनुसंधान बाकी है। परिवार वालों के सामने आ जाने से अनुसंधान में बाधा पहुंचने की संभावना है। इंदौर से आने वाली पुलिस भी गीता के परिवार वालों का बयान दर्ज करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।