Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAPF 39 s Commandant after talking to Geeta 39 s mother and sister submitted the report to the DIG

आपीएफ के कंमाडेंट ने गीता की मां और बहन से बातचीत करने के बाद रिपोर्ट डीआईजी को सौंपी

बात की जानकारी दी गई है कि उसकी मां और बहर रांची के डोरंडा इलाके में रहती हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 Oct 2020 09:12 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान से भारत लौटी गीता की मां और बहन से बातचीत करने के बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत यादव ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट डीआईजी को सौंप दी। डीआईजी अब इस रिपोर्ट को इंदौर के डीआईजी को देंगे। गीता की मां और बहन को खोजने में आरपीएफ का बड़ा योगदान रहा है।

आरपीएफ के द्वारा शुरुआती जांच में गीता की मां और बहन ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था कि गीता उनके घर की है। लेकिन आरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा लगातार बातचीत और नई-नई बातें बताने के बाद गीता की मां और बहन मान गई और डीएनए की जांच के लिए तैयार हो गई। आरपीएफ को अब इंदौर पुलिस का इंतजार है। इंदौर पुलिस के रांची पहुंचते ही इस मामले में आगे की जांच बढ़ जाएगी। गीता को भी इस बात की जानकारी दी गई है कि उसकी मां और बहन रांची के डोरंडा इलाके में रहती हैं।

महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जल्द खुलासा करेगी आरपीएफ :

पाकिस्तान से लौटी गीता के मामले में आरपीएफ के द्वारा जल्द महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलासा किया जाएगा। आरपीएफ के अनुसार गीता का पूरा परिवार मिल गया है। आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि डोरंडा में रहने वाली गीता की मां और बहन गीता का अपना परिवार है। आरपीएफ के वरीय अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली कि गीता का परिवार डोरंडा इलाके में रहता है तो इस पर वरीय अधिकारियों ने कमांडेंट से विस्तार पूर्वक बात की और उनसे जानकारी ली गई।

गीता के परिवार वालों की पहचान छिपाने का किया जा रहा है प्रयास :

आरपीएफ के द्वारा गीता के परिवार वालों की पहचान छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। आरपीएफ के अनुसार इस मामले में अभी अनुसंधान बाकी है। परिवार वालों के सामने आ जाने से अनुसंधान में बाधा पहुंचने की संभावना है। इंदौर से आने वाली पुलिस भी गीता के परिवार वालों का बयान दर्ज करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें