मानव तस्करी की दो पीड़ित महिलाएं रेस्क्यू, दो तस्कर गिरफ्तार
खूंटी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो मानव तस्करी मामलों में सफलता पाई है। एक नाबालिग लड़की को गुड़गांव से और एक महिला को दिल्ली के पश्चिम विहार से सकुशल रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने दो...

खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना ने दो मानव तस्करी मामलों में अहम सफलता पाई है। कर्रा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को गुड़गांव से और तोरपा थाना क्षेत्र की एक महिला को दिल्ली के पश्चिम विहार से सकुशल रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें रनिया थाना क्षेत्र के तांबा डुरडुंगी निवासी जय मंगल डहंगा उर्फ मंगल कारी को दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट रोहिणी से पकड़ा गया, जबकि वेस्ट दिल्ली के मोतीनगर थाना क्षेत्र के सुदर्शन पार्क से इंदल पंडित उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया गया। दोनों पीड़ितों को घरेलू काम के लिए लगाया गया था।
खूंटी एएचटीयू थाना में दर्ज कांड के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।