Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAndhra Pradesh Triumphs Over Delhi in U-23 State Trophy Match

आंध्र प्रदेश ने दिल्ली को सात विकेट से हराया

बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश ने दिल्ली को 19 ओवर पहले 7 विकेट से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 166 रन बनाए। आंध्र प्रदेश ने कप्तान एम हेमंत रेड्डी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 15 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी के ग्रुप बी का मुकाबला आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बीच उषा मार्टिन विवि के अमिताभ चौधरी स्टेडियम में खेला गया। आंध्र प्रदेश ने 19 ओवर पहले ही दिल्ली की टीम को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने नौ विकट गंवाकर 50 ओवर में 166 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उत्तरी आंध्र प्रदेश की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान एम हेमंत रेड्डी के 46 और विकेटकीपर के रेवंथ रेड्डी के नाबाद 85 रन की बदौलत टीम ने 31 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के नेतृत्व में आयोजित इस मैच को टूर्नामेंट सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, मनोज कुमार, विजय अग्रवाल, उषा मार्टिन विवि के समन्वयक विनय सिंह और प्रेम प्रकाश शर्मा के प्रबंधन में किया गया। विनय सिंह ने बताया कि पहली बार विवि को इतना बड़ा आयोजन करने का मौका मिला है। यह स्टेडियम खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक उत्कृष्ट मैदान साबित हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें