Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAlumni Meet at Gosserner College Ranchi on October 26

गोस्सनर कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन 26 को

गोस्सनर कॉलेज, रांची 26 अक्तूबर को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इस सम्मेलन में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी जैसे महेंद्र सिंह धोनी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियाँ और रजिस्ट्रेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 Oct 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज, रांची की ओर से पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन 26 अक्तूबर को किया जा रहा है। समन्वयक भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ अमरदीप तोपनो ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर से कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। गोस्सनर कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों में- महेंद्र सिंह धोनी, असुंता लकड़ा, राजेश जैस आदि शामिल हैं। सम्मेलन में लोककला, ऑर्केस्ट्रा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। इच्छुक पूर्व विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कॉलेज की वेबसाइट www.gcran.org पर आवेदन कर सकते हैं। दिनभर के कार्यक्रम की रूपरेखा, भोजन व आवासन की सुविधा की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें