Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAlert Heavy rain expected on 25th and 26th in Jharkhand

अलर्ट: झारखंड में 25 और 26 को भारी बारिश के आसार

राज्य के कई इलाके में 25 और 26 मई को भारी बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 May 2021 09:01 PM
share Share

30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होगा हवा का बहाव

राज्य में दक्षिण पूर्व भाग में 25 मई को भारी बारिश के आसार

26 मई को उत्तर पूर्वी, मध्य और दक्षिण पूर्वी भाग में भारी से बहुत भारी बारिश संभव

मौसम केंद्र की ओर यलो अलर्ट जारी किया गया

रांची। वरीय संवाददाता

राज्य के कई इलाके में 25 और 26 मई को भारी बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि 25 मई को राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग में पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 26 मई को झारखंड के रांची, गुमला, खूंटी, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में हजारीबाग, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामतारा, पाकुड़, साहेबगंज में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

झारखंड के कई इलाके में साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रभाव से भारी वर्षा हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश सरायकेला-खरसावां के नीमडीह में 89.8 मिमी हुई। मई माह में राज्य भर में कहीं-कहीं हुई भारी बारिश में यह सबसे ज्यादा है। मौसम केंद्र के मुताबकि पिछले 24 घंटे में भारी बारिश वाले स्थान पर दूसरे नंबर पर रामगढ़ रहा। जहां 87.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा तोरपा में 56.0, रांची में 50.6, पुपुनकी में 41.5, खरसावां में 41.4, कोयनर में 38.6, चांडिल में 36.4, गोविंदपुर में 24.2, चंद्रपुरा में 24.0, राजमहल में 22.4, बड़कीसुरईया में 18.0, पंचेट में 16.2, चाईबासा में 13.3, सिकटिया में 11.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा फुसरो, जामताड़ा, परसाबाद, मैथन, मधुपुर, हजारीबाग, अड़की, महेशपुर, दुमका, तेनुघाट, सिमडेगा, जामताड़ा, बगोदर, बरही, मेघावन, पुटकी, गोमिया, मांडल, पालंगज में दस मिमी से कम बारिश हुई। राज्य के विभिन्न इलाके में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की भी बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान में रविवार और सोमवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा। 25 से 27 मई के बीच राज्य में कई स्थान पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें