Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAlbert Ekka Chowk, the center of opposition's performance

विपक्षी दलों के प्रदर्शन का केंद्र बना अलबर्ट एक्का चौक

विपक्षी दलों के प्रदर्शन का केंद्र बना अलबर्ट एक्का चौक। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बंद समर्थकों का आना और जाना लगा रहा। बंद समर्थकों ने भूमि अधिग्रहण बिल का जमकर विरोध किया। सरकार के खिलाफ खूब...

हिन्दुस्तान टीम रांचीThu, 5 July 2018 10:23 PM
share Share
Follow Us on

विपक्षी दलों के प्रदर्शन का केंद्र बना अलबर्ट एक्का चौक। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बंद समर्थकों का आना और जाना लगा रहा। बंद समर्थकों ने भूमि अधिग्रहण बिल का जमकर विरोध किया। सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। बंद समर्थकों से निपटने के लिए अलबर्ट एक्का चौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रैफ के जवानों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। ड्रोन कैमरे से उत्पात मचाने वालों पर नजर रखी जा रही थी। तैनात पुलिस कर्मी किसी भी बंद समर्थकों को अलबर्ट एक्का चौक से आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। इसको लेकर पुलिस और बंद समर्थकों के बीच बकझक भी हुई।

सुबह दस बजे माले और एसयूसीआई के कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर व झंडा के साथ जुलूस निकाला और अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक आलमगीर आलम, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय समेत अन्य नेता भी पहुंचे। पुलिस ने इन सभी के साथ उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर कैंप जेल भेज दी। दोपहर डेढ़ बजे झामुमो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने समर्थकों के साथ अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें