Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAJSU Demands Immediate Appointment of JPSC Chair and Vice Chancellors in Jharkhand

आजसू ने कुलपतियों की नियुक्ति की मांग उठाई

आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सचिवालय में ज्ञापन सौंपा, जिसमें जेपीएससी अध्यक्ष और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार के रिक्त पदों को भरने की मांग की। प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
आजसू ने कुलपतियों की नियुक्ति की मांग उठाई

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम बुधवार को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सचिवालय में सौंपा। इसमें झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अध्यक्ष की नियुक्ति और नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार के रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया। आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि लगभग 7 महीनों से जेपीएससी अध्यक्ष का पद रिक्त है, इसके कारण सभी तरह के परीक्षाएं और परिणाम बाधित हैं। साथ ही, नीलांबर-पीतांबर विश्विद्यालय में पिछले 15-20 दिनों से कुलपति नहीं हैं, जिसके कारण विश्वविद्यालय का पूरा काम ठप पड़ गया है। आजसू ने जल्द सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में जमाल गद्दी, राजेश सिंह, सक्षम झा, हरदीप साहू, यश साहू, प्रेम लिंडा, मुकेश कुमार, संदीप सिंह व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें