आजसू ने जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तिथि बदलने की मांग की
रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि विवाद पर नाराजगी जताई और कहा कि तिथि में संशोधन...
रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। अभिषेक शुक्ला ने कहा कि 18वीं बार जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा की तिथि जेएसएससी ने जारी की है और उसमें भी फिर से विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि 21-22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तिथि घोषित करना दर्शाता है कि जेएसएससी और राज्य सरकार राज्य के युवाओं के साथ मजाक कर रही है। 22 सितंबर को एसएससी सीजीएल, यूपीएससी-2024 की मुख्य परीक्षा और कांस्टेबल की दौड़ भी है, ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।
आजसू ने कहा कि राज्य के युवा अब इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं, वर्तमान सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के बदले 4 साल 8 महीने तक तरह-तरह के जुमलों से ठगने का काम किया है। कहा कि जेएसएससी ने परीक्षा तिथि में संशोधन नहीं किया, तो आजसू कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राहुल तिवारी, दीपक दुबे, अकाश नयन, विशाल कुमार यादव, शुभम कुमार, अदनान अख्तर, कारण सिंह, राहुल कुमार, सूरज सिंह, राजन कुमार व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।