यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में एआई-एमएल पर शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
रांची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में शिक्षकों के लिए एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 16-20 दिसंबर तक चलेगा और इसमें एआई/एमएल के बुनियादी ज्ञान और...
रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मसेरा में शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमल) पर व्यापक समझ सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें शिक्षकों को एआई-एमएल की बुनियादी जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने शिक्षण में इसका बेहतर उपयोग कर सकें। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), दोनों डोमेन से अवधारणाओं को एकीकृत करके, एआई/एमएल की व्यापक समझ सुनिश्चित करेगा। प्रशिक्षण 16-20 दिसंबर तक आयोजित है। यह कार्यक्रम पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एआई/एमएल अवधारणाओं और उपकरणों का मूलभूत अवधारणा, पायथन का उपयोग करके व्यावहारिक कोडिंग विशेषज्ञता, एमएल के यांत्रिकी की व्यापक समझ, विभिन्न डोमेन में एआई/एमएल को लागू करने के दृष्टिकोण, एआई/एमएल को शामिल करके शिक्षण पद्धतियों को बढ़ाने आदि विषयों पर प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, एआई/एमएल परियोजनाओं में छात्रों को सलाह देने की क्षमता विकसित करने जैसे विषयों पर भी जानकारी मिलेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान संसाधनसेवी के रूप में- यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के निदेशक प्रो विनय शर्मा, प्रो एस विश्वास- विभागाध्यक्ष सीएसई, बीआईटी मेसरा, एएच चटर्जी- कोटिविटी, यूएसए, डॉ धनंजय भक्त- सीएसई, ट्रिपल आईटी रांची, डॉ संतोष कुमार महतो- ईसीई, ट्रिपल आईटी रांची, प्रो अभिजीत मुस्तफी- सीएसई, बीआईटी मेसरा, डॉ अमृतांजलि- सीएसई, बीआईटी मेसरा, डॉ मनीष कुमार पांडेय- सीक्यूईडीएस, बीआईटी मेसरा और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के- डॉ आरके चटर्जी, रमनीश सिन्हा और नीरज कुमार, एआई/एमएल के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।