Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAgreement Reached for HEC Supply Workers to Resume Work in Ranchi
एचईसी के सप्लाई श्रमिकों से काम कराने के मामले में सहमति का दावा
रांची में एचईसी के सप्लाई श्रमिकों को कारखाने में जाने की अनुमति देने के लिए सहमति बनी है। भाजपा नेता विनय जायसवाल ने कहा कि यह प्रस्ताव सीएमडी के पास भेजा जाएगा। 1600 सप्लाई श्रमिक जनवरी से काम नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Sep 2024 07:31 PM
रांची। एचईसी के सप्लाई श्रमिकों के शुक्रवार को कारखाने में जाने देने के मामले पर सहमति बनने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में एचईसी के कार्मिक और उत्पादन निदेशक के साथ वार्ता के बाद सहमति बनने का दावा भाजपा नेता विनय जायसवाल ने किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सीएमडी के पास भेजा जाएगा। मंगलवार तक इसका आदेश जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि एचईसी के 1600 सप्लाई श्रमिकों को जनवरी से ही बैठा दिया गया है। कांट्रैक्ट खत्म हो जाने के बाद इनसे काम नहीं लिया जा रहा है। इसके लिए सप्लाई श्रमिक आंदोलन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।