शिक्षा मंत्री से मिला एसीएस का प्रतिनिधिमंडल
रांची में आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला। उन्होंने जनजातीय भाषाओं जैसे कुड़ुख, मुंडारी, संथाली आदि की शिक्षा को अनिवार्य करने, भाषा शिक्षकों की नियुक्ति...
रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 5वीं अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातीय भाषाओं के संरक्षण, शिक्षण और भाषा शिक्षकों की नियुक्ति की मांगों से संबंधित ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने- कुड़ुख, मुंडारी, संथाली, खड़िया, हो और मलतो, को शिक्षा प्रणाली में अनिवार्य शामिल करने और इनकी पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही, स्कूलों में छात्रों की जाति प्रमाणपत्र के आधार पर जनजातीय भाषा शिक्षकों के पद सृजित कर तत्काल नियुक्ति करने, अनुसूचित क्षेत्रों के 325 आदर्श और 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीसीई बोर्ड के कारण जनजातीय भाषाओं को वंचित किए जाने के मुद्दे के समाधान की मांग की। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के अपार आईडी कार्ड में उनकी मातृभाषा दर्ज करने व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में जनजातीय भाषा सांस्कृतिक केंद्र व विश्वस्तरीय अध्ययन केंद्र बनाने की मांग की गई।
शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति और भाषाओं के संरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में एसीएस अध्यक्ष सुशील उरांव, सुमित उरांव, विवेक तिर्की, पायल बांडो, अमित तिग्गा, नितेश टोप्पो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।