एबीवीपी ने टिकरी सामूहिक दुष्कर्म की जांच की मांग की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हुए सामूहिक दुष्कर्म की अभाविप निंदा की है और इसमें लिप्त सभी आरोपियों पर...
रांची। प्रमुख संवाददाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हुए सामूहिक दुष्कर्म की अभाविप निंदा की है और इसमें लिप्त सभी आरोपियों पर कड़ी करवाई करने की मांग की। टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन कई दिनों से चल रहा है, जिसका समर्थन करने बंगाल से युवती आई थी। जिसके साथ टिकरी बॉर्डर पर दुष्कर्म की घटना हुई। एबीवीपी ने आरोप लगया कि इस मामले की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को थी, जिसे वे दबाना चाहते थे, जिसमें योगेंद्र यादव का भी नाम शामिल है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज किया है जिसमें से दो, अनूप सिंह चानौत और अनिल मलिक आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। एबीवीपी ने इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही की मांग की।
राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन की आड़ में लगातार एक के बाद एक युवतियों के साथ अमानवीय कृत्य वामपंथी नेताओं के संरक्षण में हो रहे हैं। इन घटनाओं को करने वाले व उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर छद्म आवरण में छिपे दरिंदो की वैचारिक स्थिति स्पष्ट रूप से सामने आ गई है । ऐसे लोगों पर अविलंब कठोरतम कार्रवाई करते हुए साजिश पर से पर्दा हटाने के लिए केंद्र सरकार को अपने स्तर से जांच करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।