Abua Housing Scheme 54 Beneficiaries Celebrate Home Entry in Namkum नामकुम में अबुआ आवास योजना के 341 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAbua Housing Scheme 54 Beneficiaries Celebrate Home Entry in Namkum

नामकुम में अबुआ आवास योजना के 341 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया

नामकुम में अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक राजेश कच्छप ने 54 लाभुकों को कलश और आवास की चाबी देकर घर में प्रवेश कराया। योजना के तहत लाभुकों को 2 लाख रुपये और 95 दिन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
नामकुम में अबुआ आवास योजना के 341 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के टाटी पूर्वी पंचायत सचिवालय में शनिवार को अबुआ आवास योजना का प्रखंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश कच्छप ने योजना के 54 लाभुकों को कलश और अबुआ आवास की प्रतीकात्मक चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। विधायक ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना धरातल पर साकार हो रही है। कच्छप ने कहा कि योजना के तहत सरकार लाभुकों को दो लाख रुपये और मनरेगा से 95 दिन की मजदूरी लगभग 25 हजार रुपये मिलाकर कुल तीन कमरे का पक्का आवास दे रही है। बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि सभी का सपना होता है उसका एक पक्का का अपना घर हो, आज यहां पर लाभुकों के चेहरे की चमक बता रही है कि उनका वह सपना साकार हो रहा है।

नामकुम प्रखंड में कुल 341 लाभुकों का जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने ग्रामीणों से प्रतिमाह की 26 तारीख को पंचायत सचिवालय आकर सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाने की अपील की। मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा कुमारी, माधुरी देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, रमेश कुमार, अरविंद लोहरा, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप, शैलेश मिश्र, पंचायत के जनसेवक, पंचायत सचिव और अबुआ आवास के लाभुक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।