Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAbua Adhikar Manch Demands Action Against Illegal Sand Mining in Ranchi

अबुआ अधिकार मंच ने अवैध बालू खनन पर रोक की मांग की

रांची के अबुआ अधिकार मंच ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन ने उपायुक्त, एसएसपी और जिला खनन पदाधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की अपील की है। अवैध खनन से नदियों, जलस्रोतों और वन्य जीवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 3 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
अबुआ अधिकार मंच ने अवैध बालू खनन पर रोक की मांग की

रांची। वरीय संवाददाता अबुआ अधिकार मंच ने रांची के कई प्रखंड सिल्ली, बुंडू तथा सोनाहातू के अलावा अन्य क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की है। इस मसले को लेकर संगठन के नीरज कुमार राम ने रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन सिन्हा एवं जिला खनन पदाधिकारी को पत्र सौंपा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया है कि अवैध खनन से कई नदियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। वहीं पुल-पुलिया व हाथी के पारम्परिक मार्ग व उनके लिए जलस्रोत में कमी आ रही है। जिस कारण अन्य वन्य जीव पर भविष्य में पानी को लेकर संकट उत्पन्न हो सकता है। बताया गया कि इसके अलावा सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। संगठन की ओर से जिला पुलिस एवं प्रशासन से मांग की गई है कि मसले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए व दोषी अधिकारी के साथ बालू माफियाओं पर कार्रवाई हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें