सात दिन बाद बिरसा चौक का एक गेट खुला
सात दिन बाद शुक्रवार को बिरसा चौक का एक गेट शाम साढ़े चार बजे खोल दिया गया। नगड़ी के अंचलाधिकारी और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने 14वें वित्त आयोग के...
रांची। प्रमुख संवाददाता
सात दिन बाद शुक्रवार को बिरसा चौक का एक गेट शाम साढ़े चार बजे खोल दिया गया। नगड़ी के अंचलाधिकारी और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने 14वें वित्त आयोग के संविदाकर्मियों के साथ वार्ता के बाद गेट खोला। संविदाकर्मियों को बताया गया कि उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही धरना की अनुमति के लिए एसडीओ से आदेश जारी करा दिया जाएगा। इसके बाद बिरसा चौक का एक गेट खोल दिया गया। इसके बाद आवागमन सामान्य हो गया।
संविदाकर्मियों का कहना था कि बुधवार तक यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो चार फरवरी को बिरसा चौक से मार्च निकाल सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पहले सुबह से सभी संविदाकर्मी धरना पर बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।