45 साल तक के 907 लोगों ने टीका लिया
रांची जिले में शनिवार को 18 से 45 वर्ष के 907 लोगों ने टीका लिया। टीकाकरण के लिए दस केंद्र बनाए गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 May 2021 03:30 AM
Share
रांची। प्रमुख संवाददाता
रांची जिले में शनिवार को 18 से 45 वर्ष के 907 लोगों ने टीका लिया। टीकाकरण के लिए दस केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के एटीआई में 96, सेवेंथ एडवेंटिस्ट बरियातू में 99, वीमेंस कॉलेज में 98, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 100 और संत जेवियर कॉलेज में 97 लोगों ने टीका लिया। ग्रामीण इलाके खलारी के चुरी पंचायत में 77, सिल्ली के ओल्ड हस्पीटल में 80, तमाड़ बुनियादी स्कूल में 70, नामकुम हाईस्कूल में 100 और मंडर के पंचायत भवन में 90 लोगों ने टीका लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।