अनगड़ा में 78 फीसदी कार्डधारियों का हुआ ई केवाईसी
अनगड़ा प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के तहत 78 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा हो गया है। गेतलसूद पंचायत में 80 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी किया गया है। कुछ लाभुकों की मौत हो गई है और कुछ महिला लाभुक...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की जनवितरण प्रणाली के तहत राशन लेनेवाले 78 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी हो गया है। प्रखंड की विभिन्न पीडीएस दुकान में ई-केवाईसी करनेवाले लाभुक नजर नहीं आए। हालांकि गेतलसूद पंचायत के पीडीएस दुकानदारों ने 80 फीसदी लाभुकों का ई-केवाईसी कर लिया है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड में 78 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा कर लिया गया। शेष लाभुकों में कुछ की मौत हो गई है और कुछ महिला लाभुक शादी करने के बाद यहां से चली गई हैं। वहीं कुछ लाभुक स्वयं रुचि नहीं लेते हैं उन्हें सूचना देने के बाद भी वे नहीं आते हैं और न फोन से संपर्क करते हैं। तय समय सीमा के अंदर शेष अन्य लाभुकों का ई-केवाईसी करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अनगड़ा प्रखंड में कुल 91 पीडीएस दुकानें हैं इनमें चार निलंबित हैं। निलंबित दुकानदारों के लाभुक का अन्य दुकानदार से टैग कर उनके लाभुकों का ई-केवाईसी हो गया है। बेंती के लाभुक रोहित बेदिया ने बताया कि ई-केवाईसी में कोई खास परेशानी नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।