राज्य के 60 हजार शिक्षकों ने मनाया प्रतिकार दिवस
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ काला पट्टा लगाकर कार्य किया, विद्यालयों, बीआरसी, टीएनए केंद्रों पर आयोजित शोक सभाओं में हुए शामिल

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत से आक्रोशित राज्य के लगभग साठ हजार शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रतिकार दिवस मनाया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य के कोने-कोने में शिक्षकों ने राष्ट्र और मानवता विरोधी इस आतंकी कृत्य का प्रतिकार किया। आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों में व्याप्त आक्रोश का इजहार किया और आतंकवाद के समूल नाश के लिए उठाए जा रहे कदम के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की।
प्रतिकार के रूप में राज्यभर के शिक्षकों ने काला पट्टा लगाकर कार्य किया एवं विद्यालयों, बीआरसी, टीएनए केंद्रों पर आयोजित शोक सभाओं में शामिल हुए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। प्रतिकार दिवस के माध्यम से आतंकी हमले के खिलाफ आवाज बुलंद करने में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन महामंत्री असदुल्लाह, प्रवक्ता नसीम अहमद, उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार आदि के साथ प्रमंडलीय कमेटी एवं जिला कमेटी के पदधारकों एवं समस्त शिक्षकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।