Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News54th National Safety Day Celebrated in Ranchi by Steel Security Organization
सेल में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
रांची में सेल सुरक्षा संगठन ने मंगलवार को 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया। इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने सुरक्षा ध्वज फहराया और कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 4 March 2025 10:31 PM

रांची, संवाददाता। सेल सुरक्षा संगठन रांची की ओर से मंगलवार को एमटीआई सेल में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने औपचारिक सुरक्षा ध्वज फहराया। इसके साथ ही कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। मौके पर भिलाई एवं दुर्गापुर और बर्नपुर का अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता, वाणिज्यिक वीएस चक्रवर्ती, वित्त निदेशक ऐके तुलसियानी, कार्मिक निदेशक केके सिंह, बोकारो निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, तकनीकी, परियोजनाएं व कच्चा माल के निदेशक एमआर गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।