ओरमांझी में 400 गरीबों के बीच कंबल का वितरण
ओरमांझी में महालक्ष्मी सूत मिल के कैंपस में रोनाथ प्रसाद नोपानी वेलफेयर फंड द्वारा 400 गरीबों को कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और कई पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। चौधरी ने...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड की महालक्ष्मी सूत मिल के कैंपस में रोनाथ प्रसाद नोपानी वेलफेयर फंड कोलकाता द्वारा समारोह का आयोजित कर 400 गरीबों के बीच कंबल बांटे गए। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सभी को भोजन कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, ओरमांझी के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य शामिल हुए। चौधरी ने कहा कि इस ठंड के मौसम में गरीब और असाहाय लोगों को कंबल देना पुण्य का काम है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तेज ठंड बढ़ रही है, ग्रामीणों के बीच जल्द कंबल का वितरण किया जाए। मौके पर प्रबंधक जवाहर भान, ओमप्रकाश राव, प्रमुख अनुपमा देवी, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, शिवनारायण साहू, दिवाकर राव, शशि मिश्र, प्रेमनाथ मुंडा, सत्यनारायण तिवारी, सतीश बड़ाइक, शंभू नारायण तिवारी, दुर्गाशंकर साहू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।