Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News400-acre land bank ready for solar farming in the state

राज्य में सोलर फार्मिंग के लिए 400 एकड़ का लैंड बैंक तैयार

राज्य में सोलर फार्मिंग जल्द शुरू होगी। राज्यभर से अब तक 65 किसानों ने आवेदन किया है। आवेदन के आधार पर झारखंड बिजली वितरण निगम के पास अब 400 एकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 May 2021 03:50 AM
share Share
Follow Us on

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो

राज्य में सोलर फार्मिंग जल्द शुरू होगी। राज्यभर से अब तक 65 किसानों ने आवेदन किया है। आवेदन के आधार पर झारखंड बिजली वितरण निगम के पास अब 400 एकड़ लैंड बैंक उपलब्ध हो गया है। इतनी भूमि पर करीब 80 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो सकेगा। हालांकि झारखंड को केंद्र सरकार के अंतर्गत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से 50 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य कुसुम ए योजना के तहत मिला है।

झारखंड बिजली वितरण निगम जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा। यह निविदा किसानों से उत्पादित सौर ऊर्जा खरीदने की दर तय करने के लिए निकाली जाएगी। अधिकतम निर्धारित दर 3.09 रुपये प्रति यूनिट से कम दर वाली एजेंसी को निविदा के माध्यम से चयनित किया जाएगा। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) सोलर फार्मिंग के माध्यम से उत्पादित सौर ऊर्जा को उपयोग नहीं होने पर उत्पादक से खरीदेगा। इसके लिए दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

जेबीवीएनएल को मिलेगा छूट:

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत जेबीवीएनएल को प्रति यूनिट 40 पैसे की छूट मिलेगी। केंद्र सरकार नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग बढ़ाने पर जोर दे रही है। यह सस्ता और पर्यावरण अनुकूल है। जेबीवीएनएल ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से नवीकरणीय ऊर्जा पवन और सौर ऊर्जा के लिए करार कर रखा है। इसके तहत राज्य को पवन और सौर ऊर्जा की आपूर्ति भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें