एम्स भुवनेश्वर ने की ओसासिकॉन की मेजबानी
रांची। एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया के ओडिशा चैप्टर ने 15 से 17 नवंबर तक 39वें वार्षिक राज्य सम्मेलन की मेजबानी की। सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने किया। रोबोटिक सर्जरी,...
रांची। एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया (एएसआई) के ओडिशा चैप्टर ने 15 से 17 नवंबर तक प्रतिष्ठित 39वें वार्षिक राज्य सम्मेलन (ओसासिकॉन) की मेजबानी की। सम्मेलन की शुरुआत 15 नवंबर को एम्स भुवनेश्वर के मुख्य सभागार में हुई। मुख्य अतिथि ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग व विशिष्ट अतिथि, निदेशक एम्स भुवनेश्वर डॉ आशुतोष विश्वास, मुख्य वक्ता सांसद डॉ संबित पात्रा ने उद्घाटन किया। विशेष संबोधन अध्यक्ष एएसआई डॉ प्रोबाल नियोगी ने दिया। सम्मेलन में नैदानिक कौशल को बढ़ाने के लिए रोबोटिक सर्जरी, नॉटिंग और स्यूटिंग तकनीक, एंडो ट्रेनर और सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण पर संवादात्मक सत्र आयोजित हुआ। सर्जनों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पीजी पेपर प्रेजेंटेशन, केस डिस्कशन और क्विज में भाग लेने का अवसर मिला। मौके पर डॉ मानस रंजन साहू, प्रो शांतनु साहू, प्रो जेएन मिश्रा, डॉ श्रीजॉय पटनायक, डॉ सीआर दास मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।