अगस्त में वज्रपात से रांची अंचल में जले 350 ट्रांसफार्मर
रांची में अगस्त में मेघगर्जन और वज्रपात से 350 ट्रांसफार्मर जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 308 ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कर दी है। शेष ट्रांसफार्मरों को सात दिनों में...
रांची, वरीय संवाददाता। अगस्त में ही मेघगर्जन और वज्रपात से रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में 350 ट्रांसफार्मर जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा 308 ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कर बदला जा चुका है। शेष ट्रांसफार्मरों को सात दिनों के अंदर बदला जाएगा। जानकारी के अनुसार, अब तक 200, 100, 63 और 25 केवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत रांची टीआरडब्ल्यू, इटकी और खूंटी टीआरडब्ल्यू में की गई। प्रतिदिन तीन से चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत रांची एवं इटकी और तीन ट्रांसफार्मरों की मरम्मत प्रतिदिन खूंटी में हो रही है। खूंटी टीआरडब्ल्यू से बुंडू, तमाड़ क्षेत्र के जले हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।