Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांची3400 passengers arriving by LTT and Surat special train sweating in Kovid investigation

एलटीटी और सूरत स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 3400 यात्री, कोविड जांच में छूटा पसीना

महाराष्ट्र से आने वाली दो ट्रेनें प्रवासी मजदूरों व झारखंड के यात्रियों को लेकर शुक्रवार को हटिया स्टेशन पहुंची। इसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 April 2021 08:40 PM
share Share

रांची। संवाददाता

महाराष्ट्र से आने वाली दो ट्रेनें प्रवासी मजदूरों व झारखंड के यात्रियों को लेकर शुक्रवार को हटिया स्टेशन पहुंची। इसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और सूरत-हटिया स्पेशल ट्रेन शामिल थीं। दोनों ट्रेनों में 24 कोच थे। दोनों ट्रेन में करीब 1700 यात्री सवार थे।

सभी महाराष्ट्र में लॉक डाउन लगने और उसके बाद वहां हो रही उन्हें रहने, खाने व अन्य समस्याओं के कारण वापस लौटे थे। जैसे ही एलटीटी स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची। उसे प्लेटफार्म संख्या एक पर घंटों खड़ा कर दिया गया। इसके बाद एक-एक बोगी के यात्रियों को क्रमवार कोविड की जांच की गई। इसमें घंटों का समय लग गया। इससे यात्रियों को तो परेशानी हुई ही, जिला और रेलवे प्रशासन के भी पसीने छूट गए।

कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को छोड़ा जा रहा था। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। जिला प्रशासन की ओर से खुद एडीएम और रेलवे की ओर से सीनियर मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार की देखरेख में यह काम किया जा रहा था।

दो ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया गया:

एलटीटी स्पेशल ट्रेन के हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ा किए जाने के कारण रेल परिचालन में समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद हटिया से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या दो पर भेजा गया। जहां से तपस्वनी एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

कोविड मरीज को ले जाने के लिए मंगाए गए चार बस:

स्टेशन के बाहर रांची नगर निगम की चार सिटी बसें खड़ी की गई थीं। जांच में जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। उन्हें सिटी बस में बैठाकर क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें