इटकी में उर्दू के 303 विद्यार्थी मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद देकर किए गए सम्मानित
इटकी में अंजुमन फरोगे उर्दू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 303 उर्दू छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टॉपर्स को नकद पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि ने उर्दू भाषा की...
इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित मक्का मैरिज हॉल परिसर में रविवार को अंजुमन फरोगे उर्दू के तत्वावधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में उर्दू के 303 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड की मैट्रिक टॉपर तंजीला परवीन, इंटर की अदीबा महविश, ग्रेजुएशन के अबरार आलम, एमए की शाजिया परवीन और पीएचडी की डॉ अफ्साना परवीन टॉपरों को अंजुमन की ओर से मेडल, प्रशस्ति पत्र और यूथ कांग्रेस के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर आरिफ रजा की ओर से 2100-2100 नकद देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि अल्हाज मोइनुद्दीन ने कहा कि उर्दू तहजीब और अदब की जुबान है, जो मोहब्बत का पैगाम देती है। अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने कहा कि झारखंड में उर्दू भाषा की यह बदनसीबी है कि अलग राज्य गठन के 23 वर्ष बाद भी उर्दू अकादमी गठित नहीं की गई। झारखंड सरकार से अंजुमन मांग करती है कि उर्दू अकादमी जल्द गठित की जाए। कार्यक्रम को डॉ गालिब नश्तर, दानिश अयाज, डॉ जाहिद इकबाल, डॉ शगुफ्ता बानो, डॉ मुकम्मल हुसैन, सरफराज अहमद, डॉ मनव्वर हुसैन आदि लोगों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का शुरुआत कारी जुबैर अहमद ने तिलावत कलाम पाक से की। मंच का संचालन शहाब हमजा, धन्यवाद ज्ञापन तस्लीम राजा ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।