30 मेगावाट कम होगी बिजली की आपूर्ति
हटिया ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर के उन्नयन का काम आज शुरू होगा, राजधानी में हटिया वन ग्रिड में लगे 50 एमवीए क्षमता के एक ट्रांसफारमर के अपग्रेडेशन का काम शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इस दौरान...
राजधानी के ग्रिड सब स्टेशन हटिया एक में लगे एक पावर ट्रांसफारमर को अपग्रेड करने का काम शुरू होगा। इस वजह से शनिवार को सुबह आठ बजे ट्रांसफारमर को बंद रखा जाएगा। 50 एमबीए क्षमता के एक ट्रांसफारमर के अपग्रेडेशन का काम 14 सितम्बर को सुबह आठ बजे तक चलेगा। झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड रांची अंचल के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान हटिया वन ग्रिड से निकले 33 केवी के सभी 11 फीडर चालू रहेंगे। उन्नयन के दौरान संबंधित फीडर से करीब 30 मेगावाट बिजली की कम आपूर्ति होगी। ग्रिड से करीब 75 मेगावाट बिजली की आपूर्ति पूर्व की तरह की जाएगी। एक ट्रांसफारमर के बंद रहने से शहर के कुछ इलाके धुर्वा, पुंदाग, रातू, पिस्का और ग्रामीण क्षेत्र के बेड़ो में अंतराल पर बिजली की आपूर्ति होती रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि 30 मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति की भरपायी नामकुम और कांके ग्रिड से बिजली लेकर सप्लाई चेन के जरिए पूरी की जा सकती है। बताया गया कि पूर्व में हटिया वन ग्रिड से दस से 12 जुलाई तक एक पावर ट्रांसफारमर को अपग्रेड करने के क्रम में बंद किया गया था। इस दौरान उपभोक्ताओं की सहूलियत को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था से शहर के विभिन्न इलाकों में नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की गयी थी। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हुई थी। दो दिनों तक लोड शेडिंग झेलनी होगी हटिया ग्रिड से रांची शहर के आधे और आसपास के इलाकों में बिजली जाती है। जब हटिया ग्रिड बंद होगा तो करीब 2 लाख की आबादी प्रभावित होंगी। कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती होगी। साथ ही सब स्टेशनों का लोड कम करने से दो दिनों तक बड़ी आबादी को आंख मिचौनी की समस्या से भी रुबरु होना पड़ेगा। अन्य प्रभावित इलाके : चापू टोली, हरमू, कटहल मोड़, जोहार नगर, जगन्नाथपुर, लटमा, तुपुदाना, हेसाग, बिरसा चौक, हिनू, मांडर, नगड़ी, नया सराय, हेहल, पिस्का, रातू चट्टी, पुरानी रांची, हिंदपीढ़ी का कुछ इलाका सहित अन्य इलाके प्रभावित रह सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।