Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांची19 Candidates File Nominations for Tamad Assembly Elections in Bundu

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के नामांकन स्क्रूटनी में सही पाए गए

बुंडू विधानसभा क्षेत्र में 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है। सभी नामांकन सही पाए गए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। चुनाव चिह्नों का वितरण इस तिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 Oct 2024 08:16 PM
share Share

बुंडू, संवाददाता। तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा था। सोमवार को बुंडू अनुमंडल के निर्वाचन कार्यालय में स्क्रूटनी के दौरान सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है उसके बाद चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। प्रत्याशियों में सुरेश मुंडा-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, गुंजन इकिर मुंडा-निर्दलीय, दमयंती मुंडा-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, गोपाल कृष्ण पातर-जनता दल यूनाइटेड, विकास कुमार मुंडा-झारखंड मुक्ति मोर्चा, प्रेमशंकर शाही मुंडा-भारत आदिवासी पार्टी, लखीन्द्र मुंडा-निर्दलीय, परमेश्वरी सांडिल-निर्दलीय, राजकुमार मुंडा-झारखंड पार्टी, हराधन सिंह मुंडा-निर्दलीय, रविंद्रनाथ मुंडा- निर्दलीय, सचिन पातर-बहुजन क्रांति पार्टी, बिट सिंह मुंडा-निर्दलीय, सिंगराय टुटी-निर्दलीय, देवनंदन सिंह मुंडा-निर्दलीय, जेहला टुटी-निर्दलीय, उदरकांत सिंह मुंडा-हमार राज पार्टी, इसाहक हमसोय-निर्दलीय और गुरुवा मुंडा- निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें