Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांची164 installations of the city were investigated

शहर के 164 प्रतिष्ठानों की हुई जांच

शहर में कोविड-19 के नियमों के पालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 April 2021 03:11 AM
share Share

रांची। प्रमुख संवाददाता

शहर में कोविड-19 के नियमों के पालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने मास चेकिंग अभियान के दौरान मास्क का सही इस्तेमाल करने, सेनेटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दी।

सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक से कोकर चौक तक 16 दुकानों, बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक 18, करमटोली चौक से बूटी मोड़ तक 16 दुकानों, अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक 24 दुकानों, राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक 20, सिरम टोली चौक से चुटिया एवं लोवाडीह तक कुल 18 दुकानों, हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक तक 13 दुकानों, कचहरी चौक से अपर बाजार तक 23 दुकानों की जांच कर कोविड-19 अनुपालन से सम्बंधित मास्क चेकिंग अभियान चलाया। एचईसी गेट से धुर्वा बस स्टैंड क्षेत्र में कुल 20 दुकानों की जांच की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें