Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News16 New AQIS Suspects Identified by Jharkhand Police Linked to Al-Qaeda Module

अलकायदा के 16 संदिग्ध चिह्नित, एटीएस कर रही बारी-बारी से पूछताछ

रांची से गिरफ्तार हुए डॉ इश्तियाक के मॉड्यूल से रहा है संबंध, अधिकतर युवक चान्हो, मांडर, लोहरदगा और कुडू के रहने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 28 Jan 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
अलकायदा के 16 संदिग्ध चिह्नित, एटीएस कर रही बारी-बारी से पूछताछ

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अलकायदा इन इंडियन सबकॉटिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड मॉडयूल के 16 नए संदिग्धों को राज्य पुलिस ने चिन्हित किया है। इन सभी का संपर्क रांची से गिरफ्तार हुए डॉ इश्तियाक के मॉडयूल से रहा है। राज्य पुलिस की एटीएस ने दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ के बाद इन युवाओं को चिन्हित किया है। जानकारी के मुताबिक, जिन 16 युवाओं पर आतंकी संगठन से जुड़े होने का संदेह है, उन सभी से एटीएस बारी-बारी से पूछताछ कर रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर युवक रांची के चान्हो, मांडर, लोहरदगा के लोहरदगा शहर व कुडू इलाके के रहने वाले हैं। इन युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने की कोशिश हुई थी। अबतक इलाके से चार की गिरफ्तारी

एक्यूआईएस के चार संदिग्धों को अबतक रांची से गिरफ्तार किया जा चुका है। राजस्थान से भिवाड़ी कैंप से फरार संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने 10 जनवरी को गिरफ्तार किया है। शाहबाज की गिरफ्तारी लोहरदगा जिले के सेन्हा के चितरी गांव से हुई है। वह रांची के चान्हो का रहने वाला है। शाहबाज 24 अगस्त को राजस्थान के भिवाड़ी में अलकायदा के ट्रेनिंग कैंप में मौजूद था। लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी के दौरान वह मौके से भाग गया था। हाल के दिनों में शाहबाज से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उसने संदिग्धों के नाम बताए थे। एटीएस की टीम अलग से शाहबाज से पूछताछ की तैयारी में है।

कटकी के बनाए नेटवर्क को जोड़ रहा था इश्तियाक

एक्यूआईएस के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी ने झारखंड में संगठन की नींव मजबूत की थी। वर्तमान में घाघीडीह जेल में बंद कटकी ने ही रांची के डॉ इश्तियाक को संगठन से जोड़ा था। दिल्ली एटीएस ने रांची के एक निजी अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ इश्तियाक को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इश्तियाक ने ही चान्हो इलाके के कई युवाओं को संगठन से जुड़ने के लिए कट्टरपंथ से प्रेरित किया था। जिसमें से छह युवाओं को ट्रेनिंग के लिए राजस्थान के भिवाड़ी भेजा गया था। इन सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें