Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांची12th Padhha Ind Mela Celebrated in Pithoria with Dignitaries and Volunteers

ऐतिहासिक ईंद मेला आज

कांके के सुतियांबेगढ़ में सोमवार को 12 पड़हा ईंद मेला का आयोजन हुआ। राजा मदरा मुंडा ने इसकी शुरुआत की थी। मंत्री इरफान अंसारी, विधायक समरीलाल और अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 15 Sep 2024 08:24 PM
share Share

कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया के सुतियांबेगढ़ में सोमवार को 12 पड़हा ईंद मेला का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत राजा मदरा मुंडा ने अपनी राजधानी सुतियांबे में कराई थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सोहराई टोप्पो, संरक्षक पेपला उरांव ने बताया कि मेला में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी, विशिष्ट अतिथि कांके विधायक समरीलाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, बीएयू कुलपति डॉ सुनील चन्द्र दूबे, रिनपास निदेशक डॉ जयति सिमलाई होंगे। मेला के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा दर्जनों युवक-युवतियों को वोलेंटियर्स बनया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के जवान तैनात रहेंगे। वहीं कांके रोड स्थित कांके सरना समिति द्वारा ईंद जतरा का आयोजन किया गया है। मेला समिति के अध्यक्ष नरेश पाहन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें