Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Youth Faces Police Brutality for Riding on Wrong Side in Ramgarh

रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर पुलिस ने युवक के साथ की मारपीट

रामगढ़ के छत्तरमांडू के युवक सोनल सौरव को रॉन्ग साइड पर बाइक चलाने के कारण पैंथर पुलिस ने उसकी बाइक की चाबी छीन ली और बाइक अपने साथ ले गई। युवक ने एसपी को आवेदन देकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 23 Nov 2024 09:25 PM
share Share

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। छत्तरमांडू के युवक सोनल सौरव को रॉन्ग साइड से वाहन चलाना भारी पड़ गया। इस मामले में पैंथर पुलिस शनिवार को कोठार ओवरब्रिज के पास से युवक की बाइक संख्या जेएच24जे5422 की चाबी छीन कर बाइक अपने साथ ले गई। मामले में युवक ने एसपी रामगढ़ को एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि वो किसी जरूरी काम को लेकर कोठार ओवरब्रिज से रामगढ़ की ओर जा रहा था। बाईक को रॉन्ग साइड से ले जाने के कारण मोबाइल पेट्रोलिंग संख्या 9502 में सवार दो पुलिस कर्मी उसे रोका और उसे वापस लौटने को कहा। जब वो बाईक को मोड़ने लगा तो उनलोगों ने युवक को गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसकी बाईक की चाबी छीनते हुए उसके बाइक को भी अपने साथ ले गए। इस मामले को लेकर भुक्तभोगी युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त दोनों पुलिस कर्मयों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें