Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsYouth Dies After Train Hits Him While Crossing Tracks with Earphones on

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बरलंगा थाना क्षेत्र के सरगडीह गांव में शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। घटना सुबह आठ बजे हुई, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 18 Jan 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के सरगडीह गांव में शुक्रवार को कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक कान में इयरफोन लगाकर शौच करने रेलवे ट्रैक के पार जा रहा था। उसी समय अद्रा बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। कान में इयरफोन लगा होने के कारण युवक ट्रेन की आवाज सुन नहीं सका। तेज रफ्तार ट्रेन उसे रौंदते हुए गुजर गई। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। यह घटना सुबह आठ बजे के आसपास पोल संख्या 366/16 के बीच की है, घटना के समय आसमान में घना कोहरा छाया हुआ था। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण कानों में लगा इयरफोन लग रहा है। इधर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन व आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। शव को देखकर परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने बताया कि युवक दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर परिजनों का भरण पोषण करता था। कुछ दिन पहले से मजदूरी कर घर लौटा था। उसके आकस्मिक निधन से परिजनों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें