गूगल के लिए काम करेगी भुरकुंडा की बेटी राजश्री
भुरकुंडा की निवासी राजश्री वर्मा को गूगल से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने का ऑफर मिला है। उसने एनआईटी जमशेदपुर से बीटेक किया है और 95.2 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं में स्कूल टॉपर रही। राजश्री ने...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवरसाइड निवासी सुनीता वर्मा और राजेश वर्मा की पुत्री राजश्री वर्मा अब गूगल के लिए काम करेगी। उसे गूगल आईटी सर्विस की ओर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने करने का ऑफर मिला है। एनआईटी जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई करने वाली राजश्री एक मेधावी छात्रा है। उसने डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना से दसवीं की परीक्षा बतौर टॉपर पास किया था। वहीं बारहवीं (साइंस संकाय) में भी उसने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया था। गूगल से नौकरी का ऑफर पाने से राजश्री गदगद है। यह मेरी मंजिल नहीं, महज एक शुरुआत है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी की दुनिया में वो नए आयाम गढ़ना चाहती है। राजश्री अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकगणों के साथ साथ शुभचिंतकों को देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।